Home Tips किचन की चिमनी को बनाएं चमकदार, ये 3 आसान तरीके करेंगे काम

Home Tips: 3 Ways to Clean Greasy Kitchen Chimneys: आज कल लोग ज्यादातर शहरो में रहते है। और शहरों में रहने का नतीजा यह होता है की वो अपने आस पास के घरों से घिरे हुए होते है। वैंडिलेशन यानी की घरों से हवा बाहर की तरफ जाना और बाहर की ठंडी हवा घर में आना बहुत ही कठिन हो जाता है। ऐसे में किचन से निकलने वाले गर्म हवा बहुत ही मुश्किल से घर से बाहर निकल पाता है।

जबतक बाहर नहीं जा पाता ये गर्म हवा घर को गर्म रखती है। इस गर्म हवा को बाहर निकालने केलिए लोग अपने किचन में ज्यादातर चिमनी का इस्तेमाल करते है। चिमनी जो होती है वह किचन के गर्म हवा को घर से बाहर निकल देती है। ज्यादा टाइम होने के साथ ही साथ इस चिमिनी में काफी गंदगी बैठ जाती है।

3 Ways to Clean Greasy Kitchen Chimneys

Read this also >> Best 30+ सिंपल मॉड्यूलर किचन की डिजाइन | Simple Modular Kitchen ki Design 2023

और हम घर के सफाई तो करते है लेकिन चिमनी की सफाई नही कर पाते है। जो की बहुत ही गलत है। हमे चिमनी की भी सफाई करनी चाहिए वरना घरों में बीमारियां बहुत तेजी से फैलती है। ऐसे में बेहद ही आसान तरीके से चिमनी की सफाई कैसे करे चलिए इस लेख से समझते है तो बने रहिए इस लेख में हमारे साथ अंत तक।

कब कब करना चाहिए चिमनी की सफाई

यदि आपको यह नहीं मालूम है की कितने समय के बाद हमे चिमनी की सफाई करनी चाहिए तो कोई दीकत की बात नही है मैं अभी आपको बता देता हु की चिमनी की सफाई कितने समय में करनी चाहिए। वैसे तो चिमनी की सफाई 1-2 महीने में एक बार जरूर करनी चाहिए। यदि आपके घर ज्यादा तेल और मसाला वाला खाना पकता है तो हर महीने आपको सफाई करनी चाहिए।

चिमनी की सफाई उसके फिल्टर पर भी निर्भर करता है। यदि आपके चिमनी में कैसेट वाला फिल्टर लगा है तो हर 8 से 10 दिन पर आपको उसे साफ करना पड़ेगा। और यदि बैफल फिल्टर लगा है तो हर 2 से 4 वीक में एक बार उसकी सफाई करनी पड़ेगी। ऐसे में एक चारकोल फिल्टर भी होता है, जिसे आप 3 से 6 महीने में एक बार साफ जरूर कर ले।

तो चलिए अब सुरु करते है किचन के चिमनी को साफ करने का तरीका से

पहला 1- सोडा के इस्तेमाल से साफ़ करें

चिमनी की सफाई करने के लिए सबसे पहले हमें कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। तो कैसे कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं चलिए हम अभी बता देते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में कास्टिंग सोडा लेना है। और उसमें पानी मिलाकर के इसका पेस्ट तैयार कर लेना है। उसके बाद सबसे पहले आपको चिमनी को सूखे कपड़े से अच्छे तरीके से साफ कर लेना है।

इसके बाद आपको सॉफ्ट ब्रश की मदद से पेस्ट का इस्तेमाल करते हुए चिमनी पर लगा देना है और लगाने के बाद 10 मिनट तक के लिए उसको ऐसे ही छोड़ देना है और फिर गिले कपड़े की मदद से उसे अच्छे से पोंछ लेना है बस इतना ही करना है और आपको देखते ही देखते अंदाजा हो जाएगा कि कैसे आपका चिमनी बिलकुल नया की तरह चमकने लगा है।

दूसरा 2- नींबू का इस्तेमाल करें

नींबू का इस्तेमाल करते हुए भी आप चिमनी को साफ कर सकते हैं। यह एंटीबैक्टीरियल होता है इसका इस्तेमाल करने से आपके चिमनी में जितने भी फंगस या फिर बीमारी के कीटाणु लगे होंगे वह सारे मर जाएंगे तो चलिए बताते हैं कि नींबू का इस्तेमाल करके कैसे हम चिमनी की सफाई करते हैं। सबसे पहले नींबू और कास्टिंग सोडा का मिश्रण बना ले।

फिर आप एक बाल्टी गर्म पानी लीजिए और उसमें नींबू और कास्टिंग सोडा के मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिए। इस मिश्रण को चिमनी पर लगा दीजिए और थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए फिर उसके बाद से ठीक वैसे ही जैसे आपने पहले किया था उसे गीले कपड़े से अच्छे तरीके से पोंछ लीजिए और रिजल्ट आपके सामने दिखेगा चिमनी बहुत ही नए जैसा चमकने लगेगा।

तीसरा 3- सिरका का इस्तेमाल करें

सिरका के इस्तेमाल से भी आप सफाई कर सकते हैं तो चलिए अब हम बताते हैं कि सिरका का इस्तेमाल करके कैसे चिमनी की सफाई करते हैं सबसे पहले आप गर्म पानी कर लीजिए और उसमें एक कप सिरका को डाल दीजिए इस गर्म पानी और सिरका के मिश्रण में चिमनी की प्लेट को डूबा दीजिए डूबने के ठीक आधे घंटे के बाद मतलब डूबा करके उसको आधे घंटे के लिए छोड़ देना है फिर उसके बाद आपको बरस से साफ करना है फिर नतीजा आपके सामने रहेगा चिमनी नए की तरह एकदम चमकने लगेगा।

निष्कर्ष

तो ऐसे करके हम घर के ही चीजों का इस्तेमाल करके अपनी चिमनी का सफाई आसानी तरीके से कर सकते हैं तो चलिए पहले इस्तेमाल करते हैं फिर विश्वास करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment