10+ L-Type Kitchen Design Images | With or Without Windows: एल टाइप का रसोई डिजाइन वैसा डिजाइन होता है, जिसका काउंटर अंग्रेजी के अल्फाबेट एल से मेल खाता है। उसी को हम एल टाइप का किचन कहते हैं। एल टाइप रसोई का डिजाइन अपार्टमेंट, बिल्डिंग, ऑफिस हर जगह ही इसे काफी पसंद किया जाता है। और यह काफी लोकप्रिय लेआउट में से एक है।
Read this also>> Best 25+ ओपन किचन डिजाइन विचार | Open Kitchen Design
वहीं भारतीय लोगों की बात करें तो L टाइप का रसोई डिजाइन बहुत ही मशहूर है। क्या आप भी सोच रहे हैं कि यह इतना ज्यादा फेमस क्यों है? इसका मेन कारण यह है कि काम करने के लिए ज्यादा मात्रा में जगह प्रदान करता है। यह सभी टाइप के एरिया में फिट हो जाता है छोटा या बड़ा।
यहां पर मैंने कुछ L टाइप का किचन का डिजाइन दिखाया है। जो की देखने में काफी खूबसूरत है, और यह काफी जगह भी बचाता हैं। जिसकी वजह से काम करने में आसानी होती है।
L-Type Kitchen Design Images
L-Type Kitchen Design Images: एल शेप में आप रसोई का डिजाइन करके छोटे किचन को भी आप बड़ा दिखा सकते हैं। आप लकड़ी का ड्रॉवर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बर्तन व अन्य सामग्री रखने के लिए। साथ ही साथ चिमनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। खाना बनाते टाइम जो गैस निकलती है, उन्हें बाहर की तरफ एग्जास्ट करने के लिए ताकि आपका किचन गर्म ना हो और आपको खाना बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
L-type kitchen design ideas
L-type kitchen design ideas: जैसा कि इस image में आप L shape किचन के डिजाइन को देख सकते हैं। इसके बीच में आपको खिड़की देखने को मिल जाता है, जो की बाहर से नेचुरल हवा को आसानी से आपके घर में आने में मदद करता है। इसके वजह से रसोई से निकलने वाली गैस से आपको छुटकारा मिलती है। ग्रे और वाइट कलर के कॉम्बिनेशन में यह L shape का किचन डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है।
L-type kitchen design
L-type kitchen design: जैसा की आप इस इमेज में देख सकते हैं कैसे L type ke kitchen को बनाया गया है। उजला कलर के कैबिनेट आपको एक अच्छा स्ट्रक्चर के साथ ही साथ एक अच्छा डिजाइन भी प्रदान कर रहा है। यदि आपके पास कम बजट है तो टाइल्स के जगह पे वॉलपेपर का भी सितेमाल कर सकते है। यह पर वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है। खिड़की ना हो तब भी आप चिमनी का इस्तेमाल कर के आसानी से किचन से निकलने वाली गैस को बाहर के तरफ भेज सकते है।
l-shaped kitchen design ideas
l-shaped kitchen design ideas: ज्यादा तर लोग चिमनी लगवाने में सक्षम नहीं होते है तो उनकेलिए खिड़की के साथ यह मॉड्यूलर किचन का टाइप देख सकते है जो की हल्का वुडेन ग्रे कलर के साथ कैबिनेट काफी खुससूरत लग रही है।
L-type kitchen design with window
L-type kitchen design with window: खिड़की के साथ यदि बड़ा किचन का डिजाइन आप देखना पसंद करते है तो इस किचन के डिजाइन को आप देख सकते है। इसमें खिड़की के साथ ही साथ बड़ा जगह भी दिया गया है जहा पर आप आसानी के साथ फ्री हो कर के खाना पका सकते है। वाइट कलर के कैबिनेट आपको एक आकर्षक लुक देता है।
L-type kitchen layout
L-type kitchen layout: जैसा की आप इस तस्वीर को देख सकते है कैसे एकदम से छोटे से जगह में इस किचन को बनाया गया है। यदि आपके पास कम जगह है फिर भी आप L type का किचन बनवा कर उसे ज्यादा जगह में तब्दील कर सकते है। संगमरमर के पत्थर से बना यह स्मॉल L Type किचन का डिजाइन आपके मन को मोह लेगा और अपने घर में बनवाने पे मजबूर कर देगा।
L-Type kitchen design shaped Pinterest
L-Type kitchen design Shaped pinterest: पिंट्रेस्ट से लिया गया यह L टाइप का किचन डिजाइन आपको बाखूबी पसंद आएगा। पिंट्रेस्ट एक फोटो का संग्रह है जहा आपको अच्छी अच्छी तस्वीर देखने को मिलती है। बिना खिड़की का यह L Type किचन का डिजाइन छोटे से जगह में काफी सुंदर दिख रहा है। गैस को बाहर निकालने केलिए चिमनी का इस्तेमाल किया गया है। टाइल्स भी इसकी काफी खूबसूरत है। फाल्स सीलिंग भी लाइट के वजह से काफी जबरजस्त दिख रहा है। आप किचन में भी फॉल्स सीलिंग का इस्तेमाल कर सकते है हॉल केलिए 30 से भी ज्यादा फॉल्स सीलिंग डिजाइन यहां उपलब्ध है।
l-shaped kitchen design in India
l-shaped kitchen design in India: इंडियन लोगो की बात करे तो यहां पर ज्यादातर लोग L-type के ही किचन के डिजाइन को ज्यादा महत्व देते है। आज कल इंडियन लोग भी L type के किचन को बनवाना पसंद कर रहे है। उन्हें भी मालूम पड़ गया है की यदि काम जगह में ज्यादा काम करने की जगह वाली कोई किचेन बनवाई जा सकती है तो वह l type का ही किचन की डिजाइन है। जो बिना डोर और डोर के साथ भी अच्छा लगता है।
L-shaped kitchen design Indian homes
यह एक छोटा किचन का डिजाइन है। इसे आप ओपन किचन डिजाइन भी बोल सकते हैं। जैसे कि आप इस किचन को देख सकते हैं, कैसे छोटे से जगह में L-Type का किचन डिजाइन बना हुआ है। इतना कम जगह में भी एक फ्रीज रखने के लिए व्यवस्था की गई है। वुडन ड्रावर और उजला टाइल्स इसमें इस्तेमाल किया गया है।
l-shaped kitchen design for a small space
जैसा कि आप इस किचन डिजाइन को देख सकते हैं, यह एक L-Type किचन डिजाइन है। वह भी छोटे से जगह में बना हुआ। फॉल सीलिंग का भी बाखूबी से लाइट के साथ इस्तेमाल किया गया है इसके ड्रावर के साथ आपको वुडन ड्रावर भी देखने को मिल सकता है। कैसे स्लैब को wooden पेट दिया गया है और साथ ही साथ स्लैब भी वुडेन कलर से पेंट किया गया है।
Read this also>> Best 30+ सिंपल मॉड्यूलर किचन की डिजाइन | Simple Modular Kitchen Ki Design 2023
निष्कर्ष
L-Type Kitchen Design काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला रसोई का डिजाइन है, क्योंकि आप कम Space में भी ज्यादा जगह खाना पकाने के लिए प्रोवाइड कर सकते है यह भारतीय के द्वारा ज्यादा पसंद किया जाने वाला किचन का डिजाइन है। यहाँ पर मैंने 10 किचन का डिज़ाइन L टाइप का दिखाया है जो की आपको काफी पसंद आया होगा।