30+ फॉल्स फॉल सीलिंग डिजाइन हॉल | Main False Fall Ceiling Design For Hall: दोस्तो स्वागत है आपका एक न्यू ब्लॉग में तो आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से 30 से भी अधिक फॉल्स फॉल सीलिंग के डिजाइन (Main False Fall Ceiling Design For Hall) के बारे में जानेंगे जो की हॉल केलिए होने वाला है।
आज के समय में सभी लोग अपने घर के बाहरी हिस्सो के साथ साथ घर के अंदर वाले हिस्सो को भी अच्छी तरीके से सजाना चाहते है। घर के अंदर वाले हिस्सो को सजाने केलिए फॉल सीलिंग एक बहुत ही जबरजस्त तरीका है। जिससे की आप अपने घर के इंटीरियर को और भी बेहतर बना सकते है।
वैसे तो मार्केट में बहुत सारे फॉल सीलिंग का डिजाइन available है जो की ट्रेंड भी कर रहे है। उन्ही डिजाइन में से आपको कुछ डिजाइन दिखाने वाला हु जो की बहुत ही शानदार होने वाला है तो बने रहिए इस पोस्ट में अंतिम तक। बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है।
फॉल्स फॉल सीलिंग डिजाइन हॉल | Main False Fall Ceiling Design For Hall

फॉल्स फॉल सीलिंग डिजाइन हॉल | Main False Fall Ceiling Design For Hall: जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते है, यह एक मॉडर्न फॉल्स फॉल सेलिंग डिज़ाइन है, वो भी हॉल केलिए। यदि आप अपने हॉल केलिए फॉल सीलिंग का डिज़ाइन देख रहे है तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन होगा आपकेलिए। इस में आपको 2 फैन के साथ ही साथ बिच में चांडिलियर भी देखने को मिलता है जो की हॉल को और भी खूबसूरत बना देता है।
Luxury False Ceiling Design For Hall

Luxury False Ceiling Design For Hall: जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते है की यह एक लक्ज़री फॉल्स सीलिंग डिज़ाइन है, वह भी हॉल केलिए। यह डिज़ाइन लक्ज़री होने के साथ ही साथ मॉडर्न और बेस्ट लुक देता है, जो की देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यह वाइट कलर में और भी प्रीमियम लगता है। और इसके बिच में आपको चैंडलर यानि की झूमर देखने को मिल जाता है। हलकी पिली लाइट से और ज़्यादा L.E.D लाइट के उपयोग से भी और खूबसूरत लग रहा है।
मैन हॉल फॉल सीलिंग डिज़ाइन | Main Hall Fall Ceiling Design

मैन हॉल फॉल सीलिंग डिज़ाइन | Main Hall Fall Ceiling Design: जैसे ही आप घर के अंदर आते है तो पहले या तो हॉल पड़ता है या फिर लिविंग रूम। जिसे आप मेन हॉल भी बोल सकते है। तो कोई भी इंसान आपके घर आता है तो सबसे पहले क्या देखता है? मेन हॉल तो हमे चाहिए की अपने घर के मैन हॉल को बहुत ही खूबसूरत तरीके से उसके फॉल्स सिलिंग का डिजाइन और साथ ही साथ अगल बगल के दीवालो को भी अच्छा बनाए।
जैसा की आप इस डिजाइन में देख सकते है। एक बहुत बड़ा सा हॉल आपको दिखाई दे रहा है, और साथ ही साथ इसमें दो फैन का इस्तेमाल किया गया है। आयातकर लुक में यह डिजाइन दिया गया है, और साथ ही साथ लाइट के प्रयोग से यह काफी शानदार लग रहा है। आशा करता हूं कि आप अपने घर के फॉल सीलिंग जो की हाल के लिए होगा आप उसमें इसको शामिल करेंगे जो काफी खूबसूरत और सिंपल सा डिजाइन है।
मॉडर्न मैन हॉल फॉल सीलिंग डिज़ाइन | Modern Main Hall Fall Ceiling Design

मॉडर्न मैन हॉल फॉल सीलिंग डिज़ाइन | Modern Main Hall Fall Ceiling Design: यहां पर आप मॉडर्न तरीके से बना हुआ बेस्ट फॉल सीलिंग का डिजाइन देख सकते हैं। जो की हाल के लिए बनाया गया है, और ज्यादातर हॉल काफी बड़ा होते हैं। और साथ ही साथ उसमें सोफा और टीवी का भी बंदोबस्त किया गया रहता है।
इस डिजाइन में आप जैसा कि देख रहे होंगे इसमें दो पंखे का इस्तेमाल किया गया है। और साथ ही साथ बीच में आपको चेंडीलियर यानी की झूमर का भी इस्तेमाल देखने को मिलता है। जो कि घर के इंटीरियर को भी काफी खूबसूरत बनाता है।
सिंपल मैन हॉल फॉल सीलिंग डिज़ाइन | Simple Main Hall Fall Ceiling Design

सिंपल मैन हॉल फॉल सीलिंग डिज़ाइन | Simple Main Hall Fall Ceiling Design: जैसा कि आप इस फॉल सीलिंग को देख पा रहे हैं। यह काफी सिंपल और उजले कलर से पेंट किया हुआ फॉल सीलिंग है। बस इसमें उतना ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड डिजाइन नहीं है।
बस इसको स्क्वायर शेप दिया गया है। वह भी आजकल के ट्रेडिशनल लाइट लगा करके। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ ही साथ काफी दिखने में खूबसूरत लग रहा है। आप अपने इंटीरियर हाल के डिजाइन में इसको शामिल कर सकते हैं।
False Ceiling Design For Small Hall

False Ceiling Design For Small Hall: जैसा कि आप इस फॉल्स सीलिंग को देख पा रहे हैं। यह एक छोटे हाल के लिए बनाया गया है। यह एक बहुत ही लाजवाब टाइप का फॉल सीलिंग है। जो की पीओपी डिजाइन का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें एक पंखा का इस्तेमाल किया गया है। और रैक्टेंगुलर शेप में आपको डिजाइन देखने को मिलेगा और साथ-साथ दीवाल पर लाइटिंग भी की गई है। और चारों कोनों पर लाइट का इस्तेमाल इस छोटे से हाल को काफी खूबसूरत बना देता है।
Main Hall Fall Ceiling Design Simple

Main Hall Fall Ceiling Design 2023

Pop Main Hall Fall Ceiling Design

Living Room Main Hall Fall Ceiling Design





False Ceiling Design For Hall With Two Fans

False Ceiling Design For Hall With Three Fans



False Ceiling Design For Hall With Two Fans and Chandelier

False Ceiling Design For Hall With Two Fans








Modern Style 2 Fan Pop Design for Hall


यह भी पढ़े।
FAQs
फॉल सीलिंग कौन सी अच्छी होती है?
पीवीसी फॉल्स सीलिंग सबसे अच्छा फाल्स सीलिंग माना गया है। क्यू की यह गर्मी में अछि तरह से सामना करता है।
हॉल के लिए कौन सी छत सबसे अच्छी है?
हॉल केलिए सबसे अच्छा छत POP वाले छत को माना गया है। क्यू की यह धुप से बचाते है।
सीलिंग का रेट क्या है?
पीवीसी का प्रकार प्रति वर्ग फुट पीवीसी फॉल्स सीलिंग शीट की कीमत
कोटेड 50 रुपये से शुरू
कलर-कोटेड 45 रुपये से शुरू
फिल्म-कोटेड 40 रुपये से शुरू
गेल्वेनाइज़्ड 80 रुपये से शुरू
फॉल सीलिंग कितने प्रकार का होता है?
फॉल सीलिंग 10 प्रकार का होता है|
1. Gypsum Board Ceiling:
2. Metal Ceiling:
3. PVC Ceiling:
4. Wooden Ceiling:
5. Fiber Optic Ceiling:
6. Glass Ceiling:
7. Fabric Ceiling:
8. Acoustic Ceiling Tiles:
9. Mirror Ceiling:
10. Stretch Ceiling:
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने 30 से भी ज़्यादा (Main hall fall False ceiling design) फाल्स सिलिंग डिज़ाइन वो भी Main हॉल केलिए जो की बहुत ही शानदार और जबरजस्त आपके घर के हॉल को बना देगा। यदि कोई भी ब्यक्ति आपके घर आता है, तो उसे या तो गेस्ट रूम या फिर हॉल में बिठाया जाता है। इसीलिए हमें हॉल को काफी शानदार बनाना चाहिए जो की इस पोस्ट में आपको देखने को मिला होगा।
I want to do false ceiling in my living room
If your expert can visit my flat
The address is
Flat no V 034 , DLF capital green , Moti Nagar , Delhi -110015