30+ Best Bedroom Pop Design | छत पीओपी डिजाइन

30+ Best Bedroom Pop Design | छत पीओपी डिजाइन: यदि आप अपने बेडरूम केलिए पीओपी से बने छत की डिजाइन ढूंढ रहे है, और ढूंढ ढूंढ कर थक गए है। तो आपकी थकान दूर करने केलिए मैने यहां पर 30 से भी ज्यादा Bedroom केलिए Pop डिजाइन ले कर आया हु। जो आपके Bedroom को शानदार बना देता है।

बेडरूम केलिए पीओपी डिजाइन देखने से पहले मैं यह बता दू की आखिर Pop (Plaster of Paris) होता क्या है? (What is Plaster of Paris). Plaster of Paris (प्लास्टर ऑफ पेरिस) Gypsum से बना होता है, और यह एक उजले पावडर के रूप में पाया जाता है।

Read this also>> 10+ Best Modern Unique False Ceiling Designs For Hall

इसके इस्तेमाल का बात करे तो इसका इस्तेमाल छत के डिजाइन बनाने केलिए और ढलाई तथा मूर्तियां बनाने केलिए की जाती है। इसको बनाने केलिए Gypsum का इस्तेमाल करते है जो की Paris में पाया जाता है इसीलिए इसके नाम में Paris है और Pop का पूरा नाम प्लास्टर ऑफ पेरिस है।

जैसा की नाम में ही प्लास्टर है तो यह एक प्रकार का प्लास्टर ही है। जैसे की सीमेंट का होता है वैसे ही यह एक प्लास्टर है। काफी कम समय में पीओपी को आप प्लास्टर बना सकते हो, इसको प्लास्टर में बदलने केलिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको पीओपी में पानी मिला देना है और यह प्लास्टर बन जायेगा।

Read this also>> Best 30+ फॉल्स फॉल सीलिंग डिजाइन हॉल | Main False Fall Ceiling Design For Hall

इसका ज्यादातर बेडरूम में फॉल्स फॉल सिलिंग, हॉल केलिए फॉल्स सीलिंग और किचन केलिए फॉल्स सीलिंग बनाने में इस्तेमाल की जाती है। इससे जो छत की डिजाइन की जाती हैं वह बिना खराब हुए सालो साल चलती है। आप इससे मॉडर्न और बेहतरीन फॉल्स सीलिंग का डिजाइन बनवा सकते हो।

Table of Contents

Bedroom Pop Design | छत पीओपी डिजाइन

बेडरूम केलिए पीओपी डिजाइन समझने से पहले यह जान लेते है की आखिर POP डिजाइन बनता कैसे है?

Bedroom केलिए POP डिज़ाइन बनाने की प्रक्रिया

प्लास्टर ऑफ पेरिस से POP का डिजाइन बनाते हैं, जो ज्यादातर POP के नाम से ही जाना जाता है। POP जो होता है वह सेमी हाइड्रेटेड Gypsum से मिलकर बना होता है। छत के डिजाइन के लिए पीओपी डिजाइन एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि यह हल्का होने के साथ ही साथ गर्मी का विरोध भी करता है।

POP डिजाइन की चलने की अवधि

POP का जो डिजाइन होता है वह 18 से 22 साल तक बिना किसी दिक्कत के चल सकता है। यदि आप POP से बना चीजों का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आपको चिंता लेने की कोई आवश्यकता नहीं है कि यह कब तक चलेगी। शाहरुख खान की डायलॉग की तरह जब तक है जान तब तक चलेगी। POP डिजाइन को रिनोवेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। फिर भी आप नीचे लिखे गए बातों को एक नजर देखें।

  • ‌POP डिजाइन को पानी से बचाना चाहिए
  • ‌Pop के डिजाइन पर लगे मिट्टी या फिर मकड़ी के जालों को कपड़े या फिर डस्टर की मदद से साफ करे
  • यदि आप pop design के उपर प्लास्टिक पेंट का इस्तेमाल कर रहे है तो गीला कपड़ा से आप उसे साफ कर सकते है।

तो चलिए अब बिना किसी देरी किए देखते है Bedroom Pop Design (बेडरूम पीओपी डिजाइन छत केलिए)

1. जिग जैग bedroom pop design simple

जैसा कि आप यहां पर जीग जैग स्टाइल में POP से बना छत का डिजाइन देख सकते हैं। वैसे लोग जीग जैग सीलिंग डिजाइन को पसंद करते हैं जिन्हें पकाऊ सीलिंग के डिजाइन अच्छे नहीं लगते हैं यह छत के साथ ही साथ आपके कमरे के इंटीरियर को भी बेहतर बनाता है।

जिग जैग bedroom pop design simple
जिग जैग bedroom pop design simple
जिग जैग bedroom pop design simple
जिग जैग bedroom pop design simple

Read this also>> Best फॉल सीलिंग डिजाइन फोटो | False Ceiling Design Photo 2024

2. Customise किया गया bedroom pop design 2023

जैसा कि आप इन image में देख पा रहे होंगे कैसे customize किया गया पाप से बना बेडरूम के छत का डिजाइन है। पहले वाले image में आपको बीच में झूमर भी देखने को मिलता है। ऐसे लोग जिन्हें पंखा पसंद नहीं है थोड़ा आमिर जैसे लोग हैं जो अपने कमरे में AC लगवाना पसंद करते हैं वह लोग ऐसे पीओपी के डिजाइन को फॉलो करते हैं।

Customise किया गया bedroom pop design 2023
Customise किया गया bedroom pop design 2023
Customise किया गया bedroom pop design 2023
Customise किया गया bedroom pop design 2023

3. room के सेंटर में पीओपी का डिजाइन

जैसा की आप देख पा रहे होंगे बेडरूम के ठीक बीचों बीच कढ़ाई के जैसे स्टाइल में इस पाप से बने डिजाइन को बनाया गया है यह देखने में काफी सुंदर और शानदार लगता है यह घर के साथ ही साथ कमरे के इंटीरियर को भी एक अलग पहचान दिलाता है।

room के सेंटर में पीओपी का डिजाइन
Bedroom Pop Design room के सेंटर में पीओपी का डिजाइन
room के सेंटर में पीओपी का डिजाइन
Bedroom Pop Design room के सेंटर में पीओपी का डिजाइन

4. अच्छा pOP डिजाइन | bedroom pop design latest

यदि आप लाइट के साथ ही साथ pop से बना बेडरूम के लिए डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह डिजाइन आपके लिए है आज कल ये सारे डिजाइन लोगों के लिए बनवाना आम बात हो गया है आपको ऐसे डिजाइन कहीं ना कहीं देखने को जरूर मिल जाएगा लाइट की मौजूदगी में यह काबिले तारीफ लगता है।

अच्छा pOP डिजाइन | bedroom pop design latest
अच्छा pOP डिजाइन | bedroom pop design latest
अच्छा pOP डिजाइन | bedroom pop design latest
अच्छा pOP डिजाइन | bedroom pop design latest

5. लाइट के साथ pop ka design

यदि आपको लाइट के साथ ही साथ पॉप का डिजाइन भी मिल जाए तो मानिए यह ऐसा हुआ जैसे सोने पर सुहागा क्योंकि आपको लाइट फिक्स करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है वो पुराना दिन चले गए जब हम दीवार पर लाइट लगाते थे आजकल सीलिंग में ही लाइट लग जा रहा है और यह उजाला देने के साथ ही साथ डिजाइन का भी काम कर रहा है।

लाइट के साथ pop ka design
Bedroom Pop Design लाइट के साथ pop ka design
लाइट के साथ pop ka design
Bedroom Pop Design लाइट के साथ pop ka design

6. bedroom pop design colour (रंगबिरंगी)

अगर आपको लगता है कि pop की मदद से सिर्फ सिंपल ही डिजाइन बना सकते हो तो ठहरो आप गलत हो आप pop की मदद से बेहतर डिजाइन बना सकते हो जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख पा रहे होंगे। आप pop की मदद से अलग-अलग स्टेप में डिजाइन बनाकर उन्हें अलग-अलग कलर से रंग करके एक अच्छा लुक दे सकते हो।

bedroom pop design colour (रंगबिरंगी)
bedroom pop design colour (रंगबिरंगी)
bedroom pop design colour (रंगबिरंगी)
bedroom pop design colour (रंगबिरंगी)

7. उजला pop ka design

यदि आपको Simplicity यानी की सादगी पसंद है और आप ज्यादा colourfull डिजाइन नहीं चाहते हैं तो आप सिंपल white कलर वाला भी डिजाइन देख सकते हैं। एक कलर का भी इस्तेमाल करके अच्छा pop से बना सीलिंग का डिजाइन कर सकते हैं।

उजला pop ka design
Bedroom Pop Design उजला pop ka design
उजला pop ka design
Bedroom Pop Designउजला pop ka design

8. टेक्सचर वाले Pop Ka Design

आपने अब तक काफी सारे पाप से बने सीलिंग का डिजाइन देख लिया होगा लेकिन उस डिजाइन में लाइट का इस्तेमाल करके उसे एक अलग लुक देना कोई इन तस्वीरों से सीखे। अलग-अलग टेक्सचर में अलग-अलग कलर का इस्तेमाल करके बनाया पीओपी सीलिंग डिजाइन आपकी छत को एक नायाब लुक देने में काफी समर्थक है।

टेक्सचर वाले Pop Ka Design
Bedroom Pop Design टेक्सचर वाले Pop Ka Design
टेक्सचर वाले Pop Ka Design
Bedroom Pop Design टेक्सचर वाले Pop Ka Design
टेक्सचर वाले Pop Ka Design
Bedroom Pop Design टेक्सचर वाले Pop Ka Design

9. Abstract वाले pop ka design

यदि आप रात में सोते टाइम अकेले टाइम बिताना पसंद करते हो और काफी ज्यादा सोचने पर गौर देते हो ताकि आपका फ्यूचर अच्छा हो तो आप ऐसे डिजाइन को अपने बेडरूम के लिए चुन सकते हो यह ना ही केवल नया लुक आपके बेडरूम को देंगे बल्कि आपके इमेजिनेशन को और बढ़ा देंगे ताकि आप अपने सोच पर काम करके एक नया इतिहास रच दो।

Abstract वाले pop ka design
Bedroom Pop Design Abstract वाले pop ka design
Abstract वाले pop ka design
Bedroom Pop Design Abstract वाले pop ka design
Abstract वाले pop ka design
Bedroom Pop Design Abstract वाले pop ka design

Source: Pinterest

10. सजावट जैसा pop का डिजाइन

क्या आप ज्यादा सजावट जैसे चीजों में विस्वास करते हो क्या आपको लगता है कि साधारण होना इस दुनिया में बड़ी परेशानी की बात है क्या आपको भी लोग बात करते टाइम एक तरफ साइड में कर देते हैं तो अभी अपनाइए यह नायाब सजावटी डिजाइन जो आपकी लाइफ को साज सज्जा से भर देगा और आपके जीवन में खुशहाली ला देगा।

सजावट जैसा pop का डिजाइन
Bedroom Pop Design सजावट जैसा pop का डिजाइन
सजावट जैसा pop का डिजाइन
Bedroom Pop Design सजावट जैसा pop का डिजाइन
सजावट जैसा pop का डिजाइन
Bedroom Pop Design सजावट जैसा pop का डिजाइन

11. मॉडर्न लुक में पीओपी का डिजाइन

क्या आप पुराने डिजाइन से खुश नहीं हो या फिर बोर हो गए हो तो कोई बात नहीं आज के जमाने के अनुसार आप अपने आपको बदल सकते हो आज इस मॉडर्न डिजाइन को अपने छत के डिजाइन में शामिल करिए और अपने बेडरूम को एक modern look दीजिए।

मॉडर्न लुक में पीओपी का डिजाइन
मॉडर्न लुक में पीओपी का डिजाइन

12. पारंपरिक सजावटी pop की डिजाइन

कभी-कभी हम confusion में रहते हैं कि हमें कैसा सीलिंग का डिजाइन बनवाना चाहिए तो ज्यादातर लोग क्या करते हैं कि अपने आस-पास के घरों में देखकर उनके जैसे ही pop से बने सीलिंग का डिजाइन करवाते हैं। वैसे ही एक evergreen सालों साल चलने वाला एक डिजाइन आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं।

पारंपरिक सजावटी pop की डिजाइन
पारंपरिक सजावटी pop की डिजाइन

13. अनोखा जैसा pop का डिजाइन

एक ऐसा पीओपी डिजाइन जो अनोखा होने के साथ ही साथ मॉडर्न भी हो pop की एक खासियत यह भी है कि आप अपने घर के किसी भी कोने में इसका इस्तेमाल करके आप डिजाइन बनवा सकते हैं Example के तौर पर आप इस डिजाइन को देखें। यह डिजाइन आप बेडरूम के साथ ही साथ हाल के लिए भी बनवा सकते हैं और किचन के लिए भी बनवा सकते हैं।

अनोखा जैसा pop का डिजाइन
अनोखा जैसा pop का डिजाइन

14. आर्क्टेक्चर shape में पीओपी का डिजाइन

आर्किटेक्चर क्या करते हैं कि पहले वह डिजाइन बनाते हैं जो पूरे dimensions के साथ बनाते हैं, फिर वह उस डिजाइन को कलरफुल प्रिंटआउट कर के अपने कस्टमर को दिखाते हैं। कस्टमर को पसंद आता है तो ठीक नहीं तो वह फिर से उसमें बदलाव कर के उसके पास ले जाते हैं।

आर्क्टेक्चर shape में पीओपी का डिजाइन
आर्क्टेक्चर shape में पीओपी का डिजाइन

और जब वह डिजाइन सेलेक्ट हो जाता है फिर उसे बेडरूम के लिए बनवाना शुरू किया जाता है। एक ऐसा डिज़ाइन जो पहले आर्कटेक्चर के मदद से बनाया गया, फिर उसके लोगो के द्वारा पसंद किया गया डिज़ाइन, आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।

15. पीओपी डिजाइन बेहतर इस्तेमाल के साथ

अगर आप लाइटिंग के साथ ही साथ बिच में एक फैन का इस्तमाल भी करना चाहते हैं तो यह एक ऐसा डिजाइन है, जिसमें पॉप से बने अलग अलग डिज़ाइन के साथ ही साथ, फैन भी आपको देखने को मिल जाता है। यह आपके बेडरूम को न ही उजाला करता है बल्कि ख़ूबसूरत भी बनाता है।

पीओपी डिजाइन बेहतर इस्तेमाल के साथ
पीओपी डिजाइन बेहतर इस्तेमाल के साथ

16. Best pOP डिजाइन

यदि आप किसी or material का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या आपने कसम खा ही लिया है कि आपको pop से बने डिजाइन को follow करना है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है। फैन के साथ लाइट का points लगाते हुए कुछ लकड़ी के पेंट की सहायता से बना यह पॉप का डिज़ाइन आप देख सकते हैं।

Best pOP डिजाइन
Best pOP डिजाइन

17. ईट के दीवार से लगा हुआ pOP का डिजाइन

अगर आप ज्यादा heavy डिजाइन पसंद नहीं करते हैं। आपको simplicity या सादगी पसंद है तो ज्यादा acting ना करते हुए एक ऐसा डिजाइन जो आपके मन को मोह लेगा। बीच में एक बड़ा सा लाइट का इस्तमाल करते हुए बेहद ही खूबसूरत दिखने वाला पॉप से बना फॉल्स सीलिंग का डिजाइन।

ईट के दीवार से लगा हुआ pOP का डिजाइन
ईट के दीवार से लगा हुआ pOP का डिजाइन

18. बेडरूम केलिए सिंपल पीओपी का डिजाइन

जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि अगर आपको सादगी पसंद है तो आप इस डिजाइन को अपने बेडरूम के पॉप सीलिंग डिजाइन में शामिल कर सकते हैं। उजला लाइट के इस्तमाल से बना बॉक्स के shape में और उस shape के ऊपर ग्रे कलर का इस्तमाल करते हुए पॉप का डिजाइन एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

बेडरूम केलिए सिंपल पीओपी का डिजाइन
बेडरूम केलिए सिंपल पीओपी का डिजाइन

19. लेटेस्ट pOP ka डिजाइन बेडरूम केलिए

यदि आप nature से ज्यादा लगाव रखते हैं या आपको natural चीजें ज्यादा पसंद आती हैं तो ऐसे ही फूलों के पत्तिओ के आकार में बना यह सीलिंग डिजाइन बेडरूम के लिए आप देख सकते हैं। इसमे बस आपको बिच में ही डिज़ाइन या side में देखने को मिलती है। जो कि इसे सरल या प्राकृतिक बनने में ज्यादा मदद करती है।

 लेटेस्ट pOP ka डिजाइन बेडरूम केलिए
लेटेस्ट pOP ka डिजाइन बेडरूम केलिए

20. बेडरूम की ऊंचाई को कवर करने केलिए पीओपी का डिजाइन

अगर आपका बेडरूम काफी ऊंचा है या देखने में ज्यादा बड़ा लग रहा है तो आप पॉप का इस्तेमाल करते हुए उसे थोड़ा नीचे कर सकते हैं और एक ऐसा डिजाइन दे सकते हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाएं। कुछ उसी प्रकार से पंखा के साथ ही साथ झूमर का उपयोग करते हुए एक बेडरूम का पॉप डिजाइन।

बेडरूम की ऊंचाई को कवर करने केलिए पीओपी का डिजाइन
बेडरूम की ऊंचाई को कवर करने केलिए पीओपी का डिजाइन

21. आधुनिक स्टाइल में सीलिंग का डिजाइन

ज़्यादातार लोग 2021,2022 तथा 2023 में कौन सा सीलिंग का डिज़ाइन आधुनिक स्टाइल में चल रहा है वो इंटरनेट पर सर्च करते है। या साथ ही साथ यह भी सर्च करते हैं कि आने वाले समय में यानी 2024 में या फिर 2025 में बेडरूम के पॉप डिजाइन के लिए बेहतर क्या होगा।

आधुनिक स्टाइल में सीलिंग का डिजाइन
आधुनिक स्टाइल में सीलिंग का डिजाइन

तो मैं बता देना चाहता हूं कि ऑल टाइम फेवरेट लड़कियों की पसंद पिंक और व्हाइट कलर से बनाया गया पॉप का डिजाइन, आप इसे तसवीर में देख सकते हैं।

Read this also>>

Best 20 New House Design In Village Ideas 2024

10+ Best Normal Ghar Ka Front Design Photo Idea New

Best Makan Ka Design Photo | 1 Or 2 Manjila Photo Dikhaiye

10 Best L-Type Kitchen Design Images | With Or Without Windows

Conclusion

यहां पर मैं 30 से भी ज्यादा Bedroom Pop Design दिखाया है आशा करता हूं की आपको अच्छा लगा होगा बेडरूम के लिए अच्छे पॉप डिजाइन पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और कमेंट करके बताएं की आपको कौन सा डिजाइन अच्छा लगा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “30+ Best Bedroom Pop Design | छत पीओपी डिजाइन”

Leave a Comment