Home Tips: यदी प्रेशर कुकर पर लगे है काफी जिद्दी दाग तो इन 3 टिप्स की मदद से करे चुटकियों में गायब।

Home Tips: यदी प्रेशर कुकर पर लगे है काफी जिद्दी दाग तो इन 3 टिप्स की मदद से करे चुटकियों में गायब: घर की सफाई हम पूरी जी जान लगा कर करते है और घर की सफाई करने केलिए हम काफी अलग अलग चीजों का भी इस्तेमाल करते है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की हम कुछ चीजों की सफाई करने में नाकामयाब साबित होते है। जिसका फल स्वरूप साफ करने के बाद भी गन्दा दिखता है। जैसे की गैस का बर्नर, कुकर, किचन और फ्रिज इत्यादि। कुकर की सहायता से तो हम डेली डेली खाना पकाते है। इसीलिए उसकी सफाई भी काफी जरूरी है।

3 ways to clean a pressure cooker
3 ways to clean a pressure cooker


कई बार दाल या फिर किसी प्रकार का मसाला वाला खाना पकाते समय कुकर पर जिद्दी दाग पड़ जाता है जिसके कारण वह आसानी से साफ नहीं होता है। ऐसे दाग काफी जिद्दी होते है आसानी से साफ नही होते। तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं बताऊंगी की कैसे इन कुकर की जिद्दी दागो को आसानी के साथ चुटकियों में साफ करे।

कुकर के दाग को इन 3 टिप्स की मदद से करें साफ | 3 ways to Clean a Pressure Cooker

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से करे साफ

कुकुर को आप बेकिंग सोडा की मदद से बहुत ही आसानी के साथ साफ कर सकते है। तो चलिए मैं बता देती हु की कैसे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना है कुकर के जिद्दी दागो को साफ करने केलिए।

  1. कुकर में आप पानी भर ले
  2. पानी में दो चमच बेकिंग सोडा मिला कर गैस पर रख दे
  3. कुछ देर तक गर्म होने दे
  4. गर्म होने के बाद गैस बंद कर के कुछ देर केलिए ठंडा होने दे
  5. ठंडा होने के बाद इसे स्टील वाले स्क्रबर से घिसे
  6. फिर क्या अगले ही पल जादू देखे आपको एकदम नया के जैसा कुकर दिखने लगेगा।

नींबू का रस से करे साफ

आप नींबू की मदद से भी कुकर की सफाई काफी अच्छे तरीके से कर सकते है। तो चलिए नीचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स की मदद से समझते है।

  1. सबसे पहले आप कुकर में पानी डाल ले
  2. पानी डालने के बाद 2 या 3 नींबू निचोड़ कर डाल दे
  3. इसके बाद पानी को ऊबाल ले
  4. अब पानी को ठंडा होने दे
  5. अब स्क्रब की मदद से कुकर को रगड़ रगड़ कर साफ करे
  6. देखते ही देखते आपका कुकर नया के जैसा एकदम चमकने लगेगा।

प्याज़ के छिलके से करे साफ

क्या आप जानते है की प्याज के छिलकों की मदद से भी आप अपने कुकर के जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते है। यदि नहीं जानते तो चलिए अभी मैं बता देती ही नीचे निम्लिखित बातो की सहायता से।

  1. प्याज के छिलकों को कुकर में डाल दे
  2. अब कुकर में पानी भर ले
  3. अब पानी को गर्म करे
  4. अब इसे ठंडा करे
  5. स्क्रब की मदद से रगड़ रगड़ कर साफ करे
  6. देखते ही देखते आपका कुकर नया जैसा चमकने लगेगा।

यह भी पढ़े >> किचन की चिमनी को बनाएं चमकदार, ये 3 आसान तरीके करेंगे काम

निष्कर्ष

यदि आप अपने घर का ही समान इस्तेमाल कर के जिद्दी कुकर के दाग को साफ करना चाहते है तो ऊपर दिए गए 3 टिप्स की सहायता ले सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment