यह 5 मिस्टेक कभी न करे वर्ना बड़ा घर भी लगने लगेगा छोटा

why-does-my-house-feel-so-small: यह 5 मिस्टेक कभी न करे वर्ना बड़ा घर भी लगने लगेगा छोटा: अपना घर खूबसूरत होने के साथ साथ बड़ा भी हो , ये इच्छा हर किसी की होती है। लेकिन कई बार हम बड़े घर के सपने को तो पूरा कर लेते हैं , लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से बड़ा घर भी छोटा सा लगने लगता है ।  

why-does-my-house-feel-so-small
why-does-my-house-feel-so-small

बड़ा घर होने के साथ-साथ उसमें बढ़िया व कर्टेंस, लेटेस्ट फर्नीचर, सजावट का हर सामान, और फ्लोर भी टाइल्स और कारपेट से कवर करने के चक्कर में कई बार हम घर के स्पेस का सही तरीके से इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। जिससे घर बड़ा व सुंदर दिखने के बजाय छोटा दिखने लगता है। जिससे न तो वो खुद को अट्रैक्टिव लगता है और न ही देखने वालों को। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी मिस्टेक्स हैं, जिसकी वजह अच्छा खासा बड़ा घर भी छोटा और कंजस्टेड दिखने लगता है।

फर्नीचर को दीवार से लगाकर रखना

why-does-my-house-feel-so-small
why-does-my-house-feel-so-small

फर्नीचर को दीवार से सटाकर रखने से कमरे का साइज बहुत छोटा नजर आने लगता है। इंटीरियर डिजाइनर का मानना है कि आप हमेशा फर्नीचर और दीवार के बीच में थोड़ा स्पेस जरूर छोड़ें। क्योंकि ऐसा करके कमरे में एक शैडो बनती है और इलुशन के माध्यम से कमरे को कुछ गहराई मिलती है, जिससे कमरा बड़ा दिखता है।

बिना नापे फर्नीचर खरीदना

why-does-my-house-feel-so-small
why-does-my-house-feel-so-small

ज्यादातर लोग फर्नीचर खरीदने में भूल कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनका कमरा छोटा नजर आने लगता है। इसलिए जब भी फर्नीचर खरीदने का मन बनाएं तो सबसे पहले टेप की मदद से कमरे की लंबाई , चौड़ाई जरूर मापें। इससे कमरे की सही पिक्चर आपके सामने होगी और आप कमरे के लिए सही फर्नीचर का चुनाव कर पाएंगे।

फ्लोर लैंप लगाने की मिस्टेक

why-does-my-house-feel-so-small
why-does-my-house-feel-so-small

घर को सजाने के लिए वॉल पेंटिंग फ्लोर लैंप का इस्तेमाल बहुत आम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप छोटे से लिविंग रूम में फ्लोर लैंप लगाते हैं, यदि आप  फ्लोर लैंप लगते है तो उससे जगह घिरने के कारण आपका कमरा भी छोटा नजर आने लगता है।

ऐसे में आप यदि इसकी जगह आप छोटा-सा कार्नर टेबल लगाकर उस पर लैंप रख सकते हैं, तो ये कमरे की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ कमरे के स्पेस को भी कम घेरता है।

यूसिंग डार्क कलर्स | why does my house feel so small

कमरे में डार्क कलर्स बहुत अमेजिंग लगते हैं, लेकिन इनका जितना कम से कम प्रयोग हो , उतना ठीक रहता है। क्योंकि इन कलर्स के वजह से रूम का स्पेस काफी छोटा दिखने लगता है।

यूसिंग डार्क कलर्स | why does my house feel so small
यूसिंग डार्क कलर्स | why does my house feel so small


इसलिए हमेशा डार्क वॉल्स व फर्नीचर का चयन ध्यान से करना चाहिए, जिससे कमरा और ज्यादा भरा-भरा न लगे। यदि आप रूम में डार्क कलर्स इस्तेमाल कर रहें हैं तो उसके साथ ब्राइट पीस व पौधों का इस्तेमाल करना न भूलें। इससे कमरा खिला-खिला व थोड़ा बड़ा नजर आता है।

ज्यादा पैटर्न्स का इस्तेमाल करना

अक्सर आपने देखा होगा कि बड़े स्पेस में कम से कम पैटर्न्स का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इससे स्पेस बड़ा दिखता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप किसी भी एक तरह के पैटर्न केलिए अपने आप को सीमित करके रखें।

यूसिंग डार्क कलर्स | why does my house feel so small
यूसिंग डार्क कलर्स | why does my house feel so small

यदि हो सके तो आप टेबल रनर या गलीचे, पैटर्न वाले परदे जैसी चीजों का इस्तेमाल करके कमरे के बड़ा दिखाने में मदद करता है।

 यह भी पढ़े-

  1. Elaichi Tips: जानिए Elaichi Ghar Mein Kaise Ugaye आसानी से Best Tarika
  2. Home Tips: यदी प्रेशर कुकर पर लगे है काफी जिद्दी दाग तो इन 3 टिप्स की मदद से करे चुटकियों में गायब।
  3. Home Tips किचन की चिमनी को बनाएं चमकदार, ये 3 आसान तरीके करेंगे काम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment